PM Kusum Yojana 2024 : किसानो को सरकार दे रही है फ्री सोलर पंप, यहां देखे पूरी जानकारी

PM Kusum Yojana

PM Kusum Yojana : हमारे देश में ऐसे बहुत सारे इलाके हैं, जहां पर पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होती है। और बारिश नहीं होने की वजह से किसान भाइयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में किसानों को सिंचाई करने में भी काफी देरी हो जाती है। इसका बुरा प्रभाव सीधे तौर पर फसलों पर पड़ता है। आप सभी को पता है कि हर किसान खेत की सिंचाई के लिए महंगे साधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सिंचाई से संबंधित विभिन्न योजनाओं को शुरू किया है। पीएम कुसुम योजना/प्रधानमंत्री कुसुम योजना का फुल फॉर्म “प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियोग योजना” है। इन्ही में से एक योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना है।

PM Kusum Yojana 2024

योजना का नामप्रधानमंत्री कुसुम योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यसौर सिंचाई पंप उपलब्ध करवाना
लाभार्थीकिसान
 आधिकारिक वेबसाइटpmkusum.mnre.gov.in
टोल फ्री नंबर18001803333


प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को जो सोलर पंप मिल रहे हैं, उनके द्वारा वे जब चाहे तब अपने खेतों में मौजूद फसल की सिंचाई करने में कामयाब हो रहे हैं। इससे उनकी फसल अच्छे से उत्पादित हो रही है और फसल अच्छे दाम में बिक रही है। इस योजना की वजह से बिजली न होने पर भी किसान भाई खेत की सिंचाई कर पा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत किसान भाई सोलर पंप को सब्सिडी के साथ लगवा सकते हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।

PM Kusum Yojana 2024 Objective

प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को बिल्कुल फ्री में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेत की सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि वे समय-समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें और फसलों की बंपर पैदावार कर सके।

अगर किसान भाई इस योजना के अंतर्गत ग्रिड बनाकर भेजते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत भी प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 17.5 लाख से अधिक डीजल पंप और 3 करोड़ खेती के लिए उपयोगी पंप को आने वाले 10 सालों में सौर ऊर्जा में कन्वर्ट करने का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

About PM Kusum Yojana

मुख्य रूप से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के चार घटक है। जिनकी जानकारी इस प्रकार से है –

  • सौर पंप वितरण : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना के प्रथम चरण के दौरान डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप का सफल वितरण करेगी।
  • वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण : जो पंप पहले से लगे हुए हैं, उनका आधुनिकीकरण किया जाएगा। साथ ही पुराने पंपों को बदलकर नए सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।
  • सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण : सोलर एनर्जी कारखाने का भी निर्माण किया जाएगा, जो अच्छी मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन करने की कैपेसिटी रखते हो।
  • ट्यूबवेल की स्थापना : ट्यूबवेल की स्थापना भी सरकार के द्वारा की जाएगी, जो की एक लिमिटेड मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी पैदा करेगी।

PM Kusum Yojana Features

इस योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार है-

  • धरोहर राशि : किसी व्यक्ति के द्वारा अगर इस योजना के अंतर्गत स्वयं के पैसे लगाकर सोलर एनर्जी यूनिट की स्थापना की जाएगी, तो ऐसी अवस्था में व्यक्ति के द्वारा धरोहर राशि 1 लाख प्रति मेगावाट किधर से जमा की जाएगी। इसे डिमांड ड्राफ्ट और बैंक गारंटी के तौर पर देना होगा जिसकी, वैलिडिटी न्यूनतम 6 माह की होगी।
  • निष्पादन सिक्योरिटी अमाउंट : सफल आवेदकों के पीपीए साइन करने के 15 दिनों के बाद इस पैसे को वापस लौटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सोलर एनर्जी यूनिट की स्थापना करने के लिए एसपीजी को 5 लाख प्रति मेगावाट की दर से प्रोजेक्ट निष्पादन सिक्योरिटी अमाउंट भी जमा करना होगा। इस पैसे की वैलिडिटी 15 दिनों की होगी और जब प्रोजेक्ट शुरू होगा तो 1 महीने के बाद इस पैसे को लौटा देना होगा।
  • किसानों को फायदा : प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को जो सोलर पंप मिल रहे हैं, उनके द्वारा वे जब चाहे तब अपने खेतों में मौजूद फसल की सिंचाई करने में कामयाब हो रहे हैं। इससे उनकी फसल अच्छे से उत्पादित हो रही है और फसल अच्छे दाम में बिक रही है। इस योजना की वजह से बिजली न होने पर भी किसान भाई खेत की सिंचाई कर पा रहे हैं।
  • खेत में पंप सेट की स्थापना : प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत 3 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर के पंप सेट स्थापित किया जा रहे हैं। 3 हॉर्स पावर के लिए 20549 रुपए, 5 हॉर्स पावर के लिए 33749 रुपए और 7.5 हॉर्स पावर के लिए 46687 रुपए की अमाउंट डिमांड के तौर पर किसानों को जमा करवानी होती है। इसके बाद ही किसानों के द्वारा अपने खेत में पंपसेट लगाए जा सकता है।
  • सोलर इलेक्ट्रिकल यूनिट स्थापित करने का समय : प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन करने के बाद संबंधित डिपार्टमेंट के द्वारा एसपीजी को सोलर एनर्जी यूनिट स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ ऑथराइजेशन जारी किया जाता है। जिसकी वैलिडिटी 9 महीने की होती है। यानी की 9 महीने के अंदर ही सोलर एनर्जी यूनिट की स्थापना की जानी चाहिए। अगर तय समय पर यूनिट की स्थापना नहीं की जाती है, तो पेनल्टी भरनी पड़ती है। एसपीजी द्वारा जमा दस्तावेज़ अगर गलत होते हैं, तो ऐसी स्थिति में किसी भी समय आवेदन को इनवेलिड घोषित कर दिया जाएगा।

MP Board Result 2024

Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 Benefits

  • देश के हर राज्य के किसान भाई प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत ही कम कीमत पर सौर सिंचाई पंप प्राप्त होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 10 लाख से भी अधिक सौर सोलर पंप का सोलराइजेशन होगा।
  • इस योजना के पहले चरण में लगभग 17 लाख से अधिक सिंचाई पंपों को सोलर पैनल से चलाया जाएगा, जो पहले डीजल से चलते थे।
  • इस योजना की वजह से अतिरिक्त बिजली का भी उत्पादन होगा।
  • कोई भी किसान भाई अगर इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगता है, तो केंद्र सरकार के द्वारा उसे 60% की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। और लगभग 30% की आर्थिक सहायता राशि बैंक देगी। इस तरह से कहा जा सकता है किसान को सिर्फ 10% पेमेंट का भुगतान ही अपनी तरफ से करना होगा।
  • जिस क्षेत्र में बारिश कम होती है और जहां पर्याप्त बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे इलाकों में खेती करने वाले किसानों को इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है।
  • सोलर प्लांट स्थापित हो जाने के बाद किसानों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, जिससे वे जब चाहे तब अपने खेत में सिंचाई कर सकते हैं।
  • सोलर पैनल के द्वारा जो अतिरिक्त बिजली उत्पादित होगी, किसान उस बिजली को अपनी इच्छा अनुसार सरकार या किसी प्राइवेट बिजली डिपार्टमेंट को बेच सकते हैं। बिजली बेचने से भी किसान अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत जो सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे वे बंजर जमीन पर ही स्थापित किए जाएंगे। ताकि बंजर जमीन का भी इस्तेमाल हो सकें।

PM Kusum Yojana Eligibility

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ किसान, किसान समूह, सहकारी समिति, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, जल उपभोक्ता एसोसिएशन आदि को मिलेगा।
  • प्रति मेगावाट के हिसाब से किसान के पास तकरीबन 2 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

PM Kusum Yojana Documents

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन की जमाबंदी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्क सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • चालू मोबाईल नम्बर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kusum Yojana Update

सरकार के द्वारा एक बार फिर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है। अब नई अपडेट के अनुसार देश में इस योजना के अंतर्गत किसानों को नया अलॉटमेंट दिया जाएगा। इसके बाद किसानों के द्वारा अपनी बिजली यूनिट स्थापित की जा सकेगी। इस बात की घोषणा भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार बंजर जमीन, कृषि भूमि, चारागाह और दलदली जमीन पर भी सोलर इलेक्ट्रिकल यूनिट की स्थापना की जाएगी।

UP Government Announcement

उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कुछ जिलों में रहने वाले किसानों को सोलर पंप प्रदान कर रही है। इन जिलों में लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर मंडल, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, देवीपाटन, आजमगढ़, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट मंडल के जिलों को शामिल किया गया है।

Leave a Comment